Ranchi: देश का पहला पूर्ण रूप से स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर-ऐप, “BlueEra App”, 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में लॉन्च किया गया था। यह ऐप पूरी तरह से भारतीय तकनीक और विकास पर आधारित है, जिसमें किसी भी विदेशी निवेश की भागीदारी नहीं है।

 

“BlueEra App” एक स्वदेशी बहु-कार्यात्मक मंच है, जो सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स एवं रोजगार के अवसर, और सुरक्षित मैसेजिंग को एक ही स्थान पर एकीकृत करता है। यह ऐप भारतीय उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ छोटे व्यवसायों, विक्रेताओं और स्थानीय बाजारों को सशक्त बनाने के लिए सुपर-ऐप निर्मित किया गया है। इसके अतिरिक्त, यह मंच स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने और भारतीय प्रतिभा को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है।

वर्तमान समय में “आत्मनिर्भर भारत बनाने में, डिजिटल सेवाओं में, स्वदेशी सोशल मीडिया मंच की अहम भूमिका होगी और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए झारखंड को बड़ी भूमिका निभानी होगी। इसी कड़ी में BlueEra App झारखंड निवासियों की भावनाओं को स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप प्रदान करता है जिससे प्रदेश का करोड़ों रुपया विदेश जाने से बचेगा और ‘झारखंड को 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था’ बनने में बड़ी मदद मिलेगी और देश भी समृद्ध होगा।”

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए, “BlueEra” के सह संस्थापक मनीष शर्मा ने कहा,आज समय की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि “बहुत सारे विदेशी चैट एवं एन्क्रिप्शन का लॉलिपॉप देकर हमारे लोगों का डेटा अपनी पैरेंट कंपनी और अन्य विदेशी कंपनियों को बेचकर हमें भारतीयों को आपस में लड़ाया जा रहा है। लेकिन Team BlueEra App और हम भारत के लोग ऐसा होने नहीं देंगे।”

 

वहीं बोर्ड के सदस्य अविनाश पांडे ने कहा,”बहुत सारी विदेशी निवेश वाली फूड इंडस्ट्री और ई-कॉमर्स कंपनियां हमारे बाज़ार को तबाह करने पर तुली हुई हैं। BlueEra App स्वदेशी जन आंदोलन द्वारा व्यापारियों को एक मंच पर जोड़ने और बाज़ारों को वापस से गुलज़ार करने के लिए आपका सहयोग चाहता है।”

 

इतना ही नहीं अविनाश पांडे ने कहा,”विदेशी मीडिया ने हमारे बच्चों और हमारे समाज का बहुमूल्य समय कंटेंट क्रिएटर का लॉलिपॉप देकर गुमराह किया है, वहीं हमारे भाई-बंधुओं को अपना घर-बार छोड़कर परदेस में काम करने के लिए भी जाना पड़ता है।ऐसे में BlueEra के माध्यम से जरुरतमंद युवा नज़दीकी जॉब ढूंढ सकते हैं जिससे स्वरोज़गार के नए अवसर बनेंगे।”

 

वहीं उन्होंने कहा की यह केवल एक ऐप नहीं, बल्कि समय की मांग है। हम देशवासियों से अपील करते हैं कि वे “स्वदेशी जन आंदोलन का हिस्सा बनें और देश का स्वाभिमान बढ़ाने में सहयोग दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!