Ranchi: रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एआईसीसी पर्यवेक्षक एवं त्रिपुरा कांग्रेस विधायक दल नेता संदीप कुमार बर्मन ने कहा कि पिछले आठ दिनों से हजारीबाग प्रवास के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी, विधानसभा एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और प्रमुख कांग्रेस जनों से संगठनात्मक अभियान के तहत रायशुमारी करने का अवसर मिला। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजदीक से समझने का मौका मिला।

उन्होंने बताया कि उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता आलोक कुमार दूबे, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो एवं वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार चंद्रवंशी का व्यापक सहयोग मिला। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला अध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया हेतु अपनी रिपोर्ट और सूची पार्टी नेतृत्व को सौंप दी जाएगी तथा सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जिला अध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।

 

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न पर संदीप कुमार बर्मन ने कहा कि निस्संदेह दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं, लेकिन वैचारिक दृष्टिकोण से संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास करने वाले उपराष्ट्रपति पद के इंडी उम्मीदवार को जनता का भरोसा मिलेगा। वहीं, आरएसएस की विचारधारा वाले नेताओं को देश की जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती।

 

जिला अध्यक्षों का मनोनयन कांग्रेस के लिए नए अध्याय की शुरुआत : आलोक कुमार दूबे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा कि जिला अध्यक्षों के मनोनयन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने देशभर के बड़े नेताओं को एक-एक जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन सृजन एवं जिला अध्यक्ष के चयन की यह प्रक्रिया निस्संदेह कांग्रेस पार्टी के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सर्वोपरि है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक धैर्य, संयम और विश्वास के साथ जिस तरह चयन प्रक्रिया को क्रियान्वित कर रहे हैं, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!