Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में आज रांची विश्वविद्यालय के लाइफ साइंसेज़ विभाग के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं ने राज्य के उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री संदीप कुमार सोनू एवं ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) एवं जेपीएससी में लाइफ साइंसेज़ के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों को मान्यता देने की मांग रखी। साथ ही, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री जैसे विषयों में नए पदों के सृजन की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में प्रोफेसरों और छात्रों ने कहा कि लाइफ साइंसेज़ केवल बॉटनी और जूलॉजी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री एवं अन्य एलाइड साइंसेज़ भी शामिल हैं। इनकी अनदेखी से राज्य के शोधार्थियों और विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित होगा।
वहीं झारखंड कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विद्यार्थियों और शिक्षाविदों की इस न्यायसंगत मांग के साथ खड़ी है और राज्य सरकार से अपेक्षा है कि सीएसआईआर नेट लाइफ साइंस की तर्ज पर सभी विषयों को समान अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी राज्यों जैसे बिहार, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में बायोटेक्नोलॉजी एवं अन्य एलाइड साइंसेज़ को लाइफ साइंस के अंतर्गत शामिल कर मान्यता दी गई है, वहीं झारखंड के विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित हैं। यदि यही स्थिति बनी रही तो हमारे विद्यार्थियों को मजबूरी में राज्य से बाहर पलायन करना पड़ेगा।
इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी गोल्ड मेडलिस्ट विशाल कुमार सिंह ने कहा “आलोक कुमार दूबे सर हमेशा से विद्यार्थियों के हक़ की लड़ाई लड़ते आए हैं और आज भी पूरी मजबूती के साथ हमारी आवाज़ सरकार तक पहुँचा रहे हैं।”
वहीं आलोक दूबे ने मुलाकात के बाद कहा कि मंत्रियों एवं जेपीएससी अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेकर सभी विषयों को सम्मिलित किया जाएगा एवं संभवतः कल ही नोटिफिकेशन आ जाएगा। कांग्रेस नेता ने सरकार को विद्यार्थियों की मांगों को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया है।
इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनीता सिन्हा , डॉ विनय उरांव एवं विद्यार्थी संगीता कुमारी ,आस्था आनंद , विशाखा कुमारी , अदिति वर्मा, मिलेश भारती ,प्रिंस राज , मनीषा कुमारी, पूनम, प्रीमानसा ,अंशिका, पूजा, सुमन ,मंजू अंकित, इशा , सिद्धि ,कृतिका, तहरीन, सृष्टि, इशरत ,प्रियंका ,गोपाल अंजलि एवं अन्य मौजूद थे।


