Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने घाटशिला उपचुनाव के संदर्भ में एनडीए नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को निराशावादी, आधारहीन और जनता को गुमराह करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल केवल झूठ और नकारात्मकता की राजनीति कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने बीते वर्षों में झारखंड की जनता के कल्याण और विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भी महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है और क्षेत्र की जनता चुनाव परिणाम के माध्यम से पूर्व मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने का काम करेगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा की एनडीए नेताओं की बैठक उनकी घबराहट और हताशा को दर्शाता है। घाटशिला की जनता जानती है कि जब झारखंड में पिछली बीजेपी की डबल इंजन सरकार थी, तब राज्य किस तरह लूट, भ्रष्टाचार और निरंकुशता का शिकार था। वे दिन याद हैं जब स्थानीय मुद्दों को दरकिनार कर दिया गया था और विकास केवल कागज़ों पर होता था। उन्होंने नएनडीए के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और रोज़गार जैसे बुनियादी क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं।
वहीं झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने एनडीए की ‘एकजुटता’ पर तंज कसते हुए कहा कि यह केवल चुनाव जीतने का दिखावा है।एनडीए के नेता यह भूल गए हैं कि उनकी केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों—जैसे महंगाई, बेरोज़गारी और सांप्रदायिक तनाव—से जनता कितनी त्रस्त है। घाटशिला उपचुनाव का परिणाम एनडीए की विफलताओं और नकारात्मक राजनीति का स्पष्ट जवाब होगा। जनता ‘सेवा ही धर्म’ मानने वाली महागठबंधन सरकार के साथ है।
उन्होंने कहा कि पार्टी घाटशिला की जनता से आग्रह करती हैं कि वे भ्रम फैलाने वाली और विकास विरोधी ताकतों को पहचानें और सत्य, प्रगति तथा न्याय की राजनीति का समर्थन करें। घाटशिला में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है।
