Ghatshila: आज घाटशिला उपचुनाव में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉक्टर एम तौसीफ, प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चौधरी, राकेश तिवारी, एल बी सिंह घाटशिला विधानसभा के प्रखंड धालभूमगढ़ में प्रखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ गठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में मोटरसाइकिल रैली निकालकर एवं मुसाबनी प्रखंड कांग्रेस के साथियों के साथ कईजगहों पर जनसंपर्क कर के सभी कांग्रेस नेताओं ने मतदाताओं से सोमेश सोरेन के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
जन संपर्क अभियान के दौरान झारखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा की झारखंड में गठबंधन की सरकार, सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है जिस का लाभ आम जनता को हो रहा है। सोमेश सोरेन के दिवंगत पिता ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास का काम किया है जिस की वजह से शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में विकास नजर आरहा है। बंधु तिर्की ने विधान सभा क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि गठबंधन के उम्मीदवार सोमेश सोरेन को इतने अधिक वोट से जितना है कि दूसरे पार्टी के उम्मीदवार का जमानत जप्त हो जाए। बंधु तिर्की ने कहा कि सोमेश सोरेन की जीत पक्की है घाटशिला की जनता ने मन बना लिया है l केवल जीत का औपचारिकता बाकी है भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़कर एक खाना पूरी कर रही है जमीन पर कहीं पर भी गठबंधन के उम्मीदवार के सामने भाजपा का उम्मीदवार नहीं टिकता है।
वहीं बंधु तिर्की ने कहा कि घाटशिला के मतदाता सोमेश सोरेन को भारी मतों से जिताकर दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देगी l


