Ranchi: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने जेट परीक्षा में बायोटेक्नोलॉजी एवं अन्य एलाइड साइंस को शामिल कर हजारों विद्यार्थियों को उनका हक दिलाया है। इस फैसले को लेकर विद्यार्थियों में अपार खुशी का माहौल है।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा,पूर्व की सरकारें शिक्षा और छात्रों के भविष्य को लेकर कभी गंभीर नहीं रहीं, लेकिन हेमंत सरकार ने विद्यार्थियों की मांग को स्वीकार कर यह साबित किया है कि यह सरकार वास्तव में युवाओं और शिक्षा के पक्ष में है।” बैठक में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आलोक दुबे ने कहा, यह जीत केवल बायोटेक्नोलॉजी या एलाइड साइंस के विद्यार्थियों की नहीं है, बल्कि पूरे झारखंड के युवाओं की जीत है। जब विद्यार्थी अनुशासन और एकजुटता के साथ अपनी बात रखते हैं, तो सरकार भी उनकी आवाज़ सुनती है। मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूँ कि आने वाले समय में भी शिक्षा और रोजगार से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी आपकी आवाज़ बनेगी।”

आलोक कुमार दुबे ने आगे कहा कि, मैं शुरुआत से ही छात्रों के साथ खड़ा रहा और उन्होंने अनुशासन के तहत सरकार से अपनी जायज मांग रखी। हमने इस विषय को लगातार उठाया और आज उसका परिणाम हमारे सामने है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को इसके लिए धन्यवाद। विशाल कुमार सिंह और उनके पूरे टीम को बहुत बहुत बधाई और उन सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कमाना करता हूँ। ”

 

एम एस सी बायोटेक्नोलॉजी के टॉपर विषाल कुमार सिंह ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, हम विद्यार्थियों ने संयम और अनुशासन के साथ सरकार से अपनी बात रखी, और सरकार ने उसे स्वीकार किया। इतने वर्षों बाद जब सभी विषयों के छात्र जेट परीक्षा में बैठ पाएंगे, यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। मैं मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी एवं आलोक कुमार दूबे जी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ साथ ही साथ अपने पूरे टीम का आभार व्यक्त करता हूँ जो शुरुआत से साथ थे और अनुशासन के साथ सभी ने एकसाथ अपने बातों को रखा ।

 

इस मौके पर उषा लकड़ा, सृष्टि मुंडा, मैन मेसी बेक, डॉ. किरण कच्छप, श्रुति पट पिंगुआ, महजबीन आलमीन, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, मिलेश भारती, सुप्रिया अलीशा तिर्की, इशरत परवीन, निजाम अंसारी, रोहित महतो एवं BIT मेसरा, रांची यूनिवर्सिटी तथा अन्य विश्वविद्यालयों के शोधार्थी और छात्र उपस्थित थे। सभी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महागठबंधन सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से राज्य के युवाओं का आत्मविश्वास और मनोबल दोनों बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!