Ranchi:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की पराजय तो निश्चित है ही, बल्कि यदि उनकी जमानत भी जब्त हो जाए तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। घाटशिला में भारी संख्या में मतदाताओं का घरों से निकलकर मतदान करना, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के जनहितकारी कार्यों पर जनता के विश्वास और स्वर्गीय रामदास सोरेन के प्रति जनता की गहरी श्रद्धांजलि का प्रतीक है।

 

उन्होंने कहा कि जनता ने एकजुट होकर यह संदेश दिया है कि झारखंड की अस्मिता, विकास और जनसरोकार के मुद्दों पर अब कोई समझौता नहीं होगा।

 

वहीं, आलोक कुमार दुबे ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए दर्दनाक विस्फोट पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना नि:संदेह दर्दनाक और स्तब्ध कर देने वाली है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उस दर्द को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

 

उन्होंने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर भारत सरकार और इंटेलिजेंस एजेंसियों की विफलता को उजागर कर दिया है। दुबे ने केंद्र सरकार से मांग की कि सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ किया जाए ताकि निर्दोष नागरिकों की जान की रक्षा सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!