Ranchi:डीएवी सरला स्कूल तुपुदाना रांची में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल महोत्सव का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मेंहुल दूबे, शिक्षकगण आरती मिंज, मेघा बाखला, महिमा सिंह समेत विद्यालय के बच्चों ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी एवं स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।
बाल महोत्सव के अवसर पर बच्चों के लिये रैंप वॉक एवं फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं ने रंगीन पोशाक पहन कर विद्यालय पहुंचे एवं शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर बाल महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मेंहुल दूबे ने कहा, बच्चों के प्रति पण्डित नेहरू के लगाव को लेकर ही उन्हें चाचा नेहरू के नाम से संबोधित किया गया। पण्डित नेहरू को बच्चों की खास लगाव था, नेहरू प्रतिदिन बच्चों से एक गुलाब अपने पॉकेट में डालकर घर से निकलते थे। उन्होंने कहा बच्चे राष्ट्र की संपत्ति होते है, बच्चे हमारे भविष्य है और कल की उम्मीद भी।
इस अवसर पर सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया एवं उपहार भेंट कर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से अक्षरा तिवारी को प्रथम,आरोही कुमारी को द्वितीय एवं कोमल कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला। कक्षा नर्सरी से अनोखी केरकेट्टा को प्रथम एवं चाहत गुप्ता को द्वितीय पुरस्कार मिला। कक्षा प्री नर्सरी से अर्पित मुंडा को प्रथम, कुशाग्र आर्या को द्वितीय एवं प्रतीक गोप को तृतीय पुरस्कार मिला।

