बुढ़मू:पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के बीच पर्चा वार से ठेकेदार,व्यवसायी वर्ग संशय में हैं इसके अलावे इस संगठन के नाम पर दो गुटों में खूनी संघर्ष की आशंका को भी बल मिल रहा है।शनिवार को संगठन के रीज़नल कमिटी के प्रवक्ता कर्मवीर जी के नाम पर विज्ञप्ति जारी कर सात नवंबर को अमरजीत जी के नाम पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिन दस लोगों को क्षेत्र प्रभारी बताया गया था उसका खंडन किया गया है।

 

जारी विज्ञप्ति में अमरजीत समेत दस लोगों को फर्जी बताते हुए कहा गया है की जेल में बंद कुछ लोगों द्वारा चोर, गुंडा,बदमाशों का गिरोह बनाकर टीएसपीसी के नाम पर क्षेत्र में भयादोहन कर ट्रांसपोर्टरों,व्यवसायी,ठेकेदारों से लेवी वसूली किया जा रहा है जिनपर संगठन जल्द ही करवाई करेगी।

 

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जेल में बंद दिनेश जी उर्फ रवि राम,गरूदेव उर्फ सुदेश गंझू,ऋषिकेश उर्फ संजय उराँव पर टीएसपीसी के नाम पर दहशत फैलाने और दो नवम्बर को विभीषण जी के नाम पर जारी विज्ञप्ति का खंडन करने का आरोप लगाया गया है।विज्ञप्ति में चेतावनी दिया गया है की अमरजीत जी द्वारा जिन दस लोगों को प्रभारी बनाने की घोषणा किया गया है अगर वह नहीं सुधरते हैं तो जल्द ही उनका सही नाम पता उजागर किया जायेगा।

इतना ही नहीं प्रेस विज्ञप्ति में टीएसपीसी को मार्क्स,लेनिनवादी नीति में चलने वाला सैद्धान्तिक संगठन बताया गया है जिसमें पूर्व में जारी पर्चा में सुप्रीमो शब्द का इस्तेमाल नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा गया की संगठन में पार्टी कोंग्रेस के द्वारा नेतृत्वकर्ता का चयन किये जाने की बात कही गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!