Dhanbad : देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री,भारतरत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर धनबाद जिला कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता पप्पु कुमार तिवारी ने उनके उत्कृष्ट कार्यों,राष्ट्र के प्रति योगदानों तथा बलिदान पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इंदिरा गांधी को याद करते हुए धनबाद जिला कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन ने कहा, इंदिरा गांधी भारतीय इतिहास की एक मजबूत स्तंभ थी,इंदिरा जी ने पूरी दुनिया की राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी है,उनके निर्भीक फैसलों और दृढ़निश्चय के करण उन्हें लौह महिला कहा जाता है। इंदिरा गांधी जी ने देश की एकता,अखंडता और आत्मनिर्भरता के लिए कई कदम उठाए जो भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है,देश हित में एवं लोगों के जीवन और जीविका के लिए उन्होंने अनगिनत ऐतिहासिक व उल्लेखनीय कार्य कर देश को एक मजबूत दिशा दी थी।
पप्पू कुमार तिवारी ने कहा कि, देश के सबसे सशक्त और तेजतर्रार व मजबूत आयरण लेडी,पूर्व प्रधानमंत्री,भारतरत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विश्व शक्तियों के सामने न झुकने के नीतिगत व समयानुकूल निर्णय क्षमता रखने वाली इंदिरा गांधी जी ने न केवल इतिहास बल्कि पाकिस्तान को विभाजित कर दक्षिण एशिया के भूगोल को ही बदल डाला एवं रजवाड़ों के प्रिवीपर्स समाप्त करना व बैंको का राष्ट्रीयकरण एवं कोयला उधोग का राष्ट्रीयकरण कर गरीबी हटाओ का नारा दिया,देशहित मे इनका उल्लेखनीय व महत्वपूर्ण योगदान रहा है,आज हम सभी को इनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा व संकल्प लेने की जरूरत हैं।
