Gumla: कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे देश में टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को मंच दिया जाएगा, जिनकी क्षमता अब तक सामने नहीं आ पाई है और जो राजनीति से दूर रहकर भी समाज में अपनी बौद्धिक भूमिका निभाना चाहते हैं। इस अभियान के माध्यम से प्रवक्ता, पैनलिस्ट, रिसर्च ,सोशल मीडिया टीम का चयन जिला से राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतिभा का चयन किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने गुमला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।

 

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 18 नवंबर को लॉन्च किया गया है तथा 5 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभियान के तहत चयन प्रक्रिया चार कैटेगरी में होगी और चयनित प्रतिभागियों को जोनल स्तर पर इंटरव्यू के लिए भेजा जाएगा। 11 दिसंबर से इंटरव्यू शुरू होंगे और 20 दिसंबर तक संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

प्रतिभा को मिलेगा सम्मान

मुख्य प्रवक्ता शाहदेव ने कहा कि चयन में योग्यता और प्रतिभा ही आधार होगी। आवेदनकर्ता का कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित होना, भाषा पर मजबूत पकड़, बेहतर संवाद कौशल, राजनीतिक सजगता, तथा सामान्य ज्ञान आवश्यक होगा। साथ ही संगठन को समय देने और जनता की आवाज़ बनने की क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी के लिए सुनहरा अवसर है, जिससे वे सीधे राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता तक बन सकते हैं।

 

जिले को आठ जोन में बांटा गया, गुमला सातवें जोन में

प्रदेश में 24 जिलों को आठ जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें गुमला सातवें जोन में शामिल है। उन्होंने जिलास्तर पर अभियान के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार की अपील की ताकि अधिक संख्या में युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें।

 

प्रेसवार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष सह जिला प्रभारी चैतू उरांव, जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा, दीपनारायण उरांव, गुलाम सरवर, मनीष हिंदुस्तान, लाडले खान, रोहित उरांव सहित कई नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!