Ranchi: राँची का प्रतिष्ठित प्रेस क्लब आज उस वक्त तालियों से गूंज उठा, जब हिंदी फीचर फिल्म कंट्रोल एंड क्रिएट के बैनर तले बनी ‘मुर्ग़ा ट्रॉफी’ की टीम ने मीडिया के सामने फिल्म का आधिकारिक परिचय दिया। एक बच्चे के सपने, उसके संघर्ष और आज के सामाजिक ढांचे पर तीखी लेकिन भावनात्मक नजर डालती यह फिल्म अपने मीडिया लॉन्च के क्षण से ही उत्सुकता जगा चुकी है।
फिल्म की कहानी और टीम
फिल्म के मुख्य अभिनेता और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “फिल्म समाज की धड़कनों को पकड़ने वाला सबसे सशक्त माध्यम है। झारखंड हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है, यहाँ की मिट्टी से मुझे ऊर्जा मिलती है और यहाँ की सरकार ने हमें पहले की तरह इस बार भी पूरा सहयोग दिया। ‘मुर्ग़ा ट्रॉफी’ एक बच्चे की दस्ता है—उसकी जिद, उसकी उड़ान और असफलता से सफलता तक की उसकी यात्रा। इस फिल्म में मेरी भूमिका बिल्कुल अलग है और दर्शकों को इससे एक नई प्रेरणा मिलेगी।
फिल्म की विशेषताएं
फिल्म की शूटिंग राँची के बुंडू और आसपास की सुंदर लोकेशन्स पर जारी है। फिल्म में मुख्य कलाकार में दिनेश लाल यादव के अलावा परफॉर्मिंग आर्ट्स के बड़े नाम प्रद्युम्न नायक भी मौजूद हैं। इसके साथ ही बाल कलाकार शौर्य राज भी शामिल हैं। फिल्म का म्यूजिक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नंदलाला ने किया है। वहीं, बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोडक्शन डिज़ाइनर प्रभात ठाकुर ने आर्ट एवम् प्रोडक्शन डिज़ाइनिंग कि ज़िम्मेदारी
फिल्म का संदेश
फिल्म के निर्माता मनीषा वर्मा ने कहा “मुर्ग़ा ट्रॉफी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बच्चे के अडिग विश्वास की कहानी है। एक निर्माता के तौर पर, मैं बहुत उत्साहित हूँ कि हम झारखंड की मिट्टी से निकली इस प्रेरणादायक यात्रा को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं, जिसका संदेश हर दर्शक के दिल को छू लेगा।”

