Ranchi : रांची स्थित डीएवी सरला स्कूल में क्रिसमस का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां विद्यार्थियों ने कैरोल सिंगिंग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से क्रिसमस के वास्तविक संदेश—प्रेम, सेवा और भाईचारे—को जीवंत किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनके उपदेशों पर आधारित नाट्य एवं गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने खूब सराहा। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों, सहिष्णुता और सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करना रहा।
विद्यालय के प्राचार्य मेहुल दुबे ने क्रिसमस के अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा “क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और सेवा के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है। हमें प्रभु यीशु मसीह के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य करना चाहिए। डीएवी सरला स्कूल का प्रयास है कि विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट बनें, बल्कि नैतिक और सामाजिक रूप से भी सशक्त नागरिक के रूप में विकसित हों।”
समारोह के अंत में विद्यार्थियों के बीच मिठाइयों और उपहार का वितरण किया गया, साथ ही शांति, सौहार्द एवं मानवता की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया। यह आयोजन विद्यालय की समावेशी संस्कृति और मूल्य-आधारित शिक्षा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस मौके पर इंचार्ज आरती मिंज,मेघा बाखला,महिमा सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।


