रांची: 1 जनवरी को झारखंड टीएमसी ने अपना 27 वां स्थापना दिवस सादगी भरे अंदाज में टीएमसी के झारखंड प्रदेश के कार्यालय में मनाया. इस मौके पर टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष फिलमोन टोप्पो ने पार्टी का झंडा फहराकर वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को झारखंड में टीएमसी को और मजबूत करने की शपथ दिलाई.
टीएमसी कार्यकारी अध्यक्ष ने इस मौके पर झारखंड में संगठन की मजबूती को लेकर कहा कि, टीएमसी की जड़े झारखंड में काफी मजबूत है. जरूरत है सिर्फ उसे गोलबंद करने की . आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी महागठबंधन में 1 से 2 सीटों की मांग रखेगी. टीएमसी कार्यकारी अध्यक्ष यही नहीं रुके उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आगामी कुछ दिनों में हम अपनी ताकत दिखाएंगे कि, झारखंड में भी हमारी पार्टी काफी मजबूत है
वहीं इस मौके पर झारखंड टीएमसी के कार्यालय प्रभारी दयानंद प्रसाद सिंह ने टीएमसी के आगे की रणनीति को लेकर कहा, 7 फरवरी के बाद हमारी पार्टी घर-घर तक जाएगी और कुछ गलतफहमियों के वजह से जो हमारे कार्यकर्ता भटक गए हैं उन्हें गोल बंद करने का काम करेगी. वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव के सवाल पर कहा इंडिया गठबंधन के बैनर तले झारखंड टीएमसी को लेकर क्या कुछ फैसले लिए जाएंगे वह ममता दीदी तय करेंगी,लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि लोकसभा में एक से दो सीटें हमें मिले.
वहीं टीएमसी के मुख्य प्रवक्ता संजय पांडे ने टीएमसी की 27 वें स्थापना दिवस के मौके पर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.