रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू,बोकारो से साधु शरण गोप, धनबाद से मो.जिन्ना, लोहरदग्गा से प्रदीप विश्वकर्मा,रांची से रमेश उरांव, फिरोज रिजवी मुन्ना,अभिषेक साहू,संजीत यादव,शिव शंकर उरांव,कुमुद रंजन, पप्पू सिंह, डॉ सुषमा केरकेट्टा,गोड्डा से मनोज झा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात कर उन्हें नये वर्ष की बधाई दी,अंगवस्त्र भेंट किया और पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
वही झारखंड कांग्रेस प्रभारी से मुलाकात के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा, आज के औपचारिक मुलाकात में संगठन को लेकर प्रभारी से एक सकारात्मक बातचीत हुई है। वर्तमान प्रभारी मृदुभाषी,मिलनसार एवं गंभीर नेता हैं।नए वर्ष में नई उमंग, नए उत्साह और आत्मीयता के साथ झारखंड कांग्रेस के प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की है। कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार हुआ है।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने देश और राज्य के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर कहा, 2024 देश और झारखंड की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण वर्ष है।
झारखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्तमान प्रभारी से काफी आशाएं और अपेक्षाएं हैं। नए प्रभारी के पहले दिन के दौरे एवं तौर तरीकों से यह प्रतीत होता है कि झारखंड की राजनीति में एक नई दिशा और दशा तय होगी।