रांची: खिजरी विधानसभा के राजाउलातू पंचायत में आज बूथ संख्या-210 पर गांव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत झारखंड भाजपा के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने “एक बार फिर से मोदी सरकार” संकल्प के साथ दीवार लेखन किया. इस मौके पर झारखंड बीजेपी के महामंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह भाजपा को 370 के पार और एनडीए गठबंधन को 400 के पार लेकर जाएंगे और यह तभी संभव हो सकता है जब भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के कार्यों को उनके योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये.
वहीं उन्होंने कहा की वर्तमान समय में स्थिरता और स्थिर सरकार देश हित में जरूरी है तभी देश विकास कर सकता है, और यह तभी संभव है जब 2014 और 2019 की भांति देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार हो. हम इस दीवार लेखन के माध्यम से आम जनता से अपील करते हैं कि जिस तरह से आपने एनडीए और भाजपा पर भरोसा जताते हुए 2014 और 2019 में भाजपा को जिताया था, इस बार फिर एक बार मोदी सरकार पर भरोसा जताते हुए विकास के नाम पर अपना महत्वपूर्ण मतदान कीजिए.
हम आपको बता दें कि 15 जनवरी से देश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है, जो लगातार जारी है. दीवार लेखन का कार्य भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक अभियान के तहत कर रहे हैं, और इसी अभियान के तहत आज झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री खिजरी के राजाउलातू गांव पहुंचे, वहां पर दीवार लेखन किया. इस मौके पर झारखंड बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे .