पाकुड़:झारखंड टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष पाकुड़ जिले के मोहनपुर हिरणपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष फिलमोन टोप्पो ने कहा, पाकुड़ झारखंड के सबसे निचले स्तर पर है, देश के आजादी के 77 साल बीतने के बाद भी पाकुड़ जिला आज झारखंड के सबसे पिछड़ा हुआ जिला है. यहा के जन मानूष को सही शिक्षा,पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पायाहै. यहां के जनता ने पिछले करीब 40 वर्षों से एक ही पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को वोट दिया. इसी पार्टी से कभी विधायक तो कभी सांसद तो कभी मंत्री हुआ करते आ रहे हैं,फिर भी लिट्टीपाडा़ विधान सभा क्षेत्र का विकास शुन्य है.
वहीं इस मौके पर पाकुड़ जिला अध्यक्ष-सह-झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय मो0 आसराफुल शेख ने कहा कि पाकुड़ जिला के अमडा़पाडा़ पचूवारा में 2 कोल माइंस है जिसमें से बड़े पैमाने पर कोयला का उत्खनन हो रहा है लेकिन उत्खनन करने वाली दोनों कंपनी बाहरी है और दोनों कंपनियों ने यहां के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं दि है. सब बाहरी लोगों को रोजगार दिया है. यहां के जनता अपने जीविका उपार्जन के लिए पलायन करने पर मजबूर है
इतना ही नहीं उन्होंने झारखंड के सत्ताधारी पार्टीयों पर निशाना साधते हुए कहा कि, बिहार से झारखंड अलग हुए 24 वर्ष बीत गए फिर भी पाकुड़ का दुर्दशा दूर नहीं हुआ. झारखण्ड के आम जनता को यहा के सत्ता भोगी दलों ने लूटने का काम किया है.
वहीं इस मौके पर प्रदेश सचिव दयानंद प्रसाद सिंह,मो0अब्दुल करीम, मो0 इकबाल अंसारी,सगीर अंसारी,सनाउल अंसारी,सुनिल मडे़या,राजेंद्र मडै़या, साइमन मुर्मू मौजूद रहे