लोहरदगा:लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के ग्राम नरौली में विधायक निधि से नवनिर्मित पड़हा भवन और ग्राम खंडा में विधायक निधि से निर्मित अखड़ा का आज झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की ग्रामीण जनता की सहायता से ही मैं विधायक बना और पार्टी ने मुझपर विश्वास जताया और मंत्री बनाया ताकि मैं जिले और क्षेत्र का विकास कर सकूं। झारखंड में हमारी सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है, मनुष्य को गरिमा पूर्ण जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता होती है, इसी के तहत हमारी गठबंधन सरकार ने राशन कार्ड बीपीएल परिवार को उपलब्ध कराया , अब राशन में पोषाहार युक्त भोजन के लिए दाल भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि कुपोषण जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सके और झारखंड की जनता स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे। इसके साथ-साथ धोती साड़ी लूंगी योजना के तहत ₹10 में ग्रामीण जनता को धोती लूंगी एवं साड़ी उपलब्ध कराया जा रहा है

वहीं इस योजना को लेकर झारखंड के वित्त मंत्री ने कहा इस योजना के माध्यम से हमारी सरकार ग्रामीणों का तन ढकने का काम कर रही है, एवं सर ढकने के लिए अबुवा आवास के माध्यम से सभी को घर उपलब्ध कराया जा रहा है, वर्तमान युग में आधारभूत संरचना के साथ साथ सांकृतिक एवं पारंपरिक संरचना को भी बचाने की आवश्यकता है।

आज आदिवासी संस्कृति परंपरा के उत्थान का प्रयास किया जा रहा है, और इसके लिए हमने पुरजोर प्रयास किया और फलस्वरूप नरौली में पड़हा भवन तैयार है,हमने पूरे विधानसभा क्षेत्र में 170 अखड़ा का निर्माण करवाया ताकि आदिवासी संस्कृति एवं सभ्यता को बचाया जा सके और यह सांस्कृतिक केंद्र, समाज के काम आ सके।

वहीं वित्त मंत्री ने कहा सांस्कृतिक और पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए हमने 300 मांदर एवं नगाड़े का वितरण किया, एवं हमारी सरकार ने बजट में भी यह पेश किया की आदिवासी बहुल क्षेत्रों में अखड़ा का निर्माण किया जाए एवं पारंपरिक वाद्यंत्रों का वितरण किया जाए। हमारी सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए नंदिनी डैम से सिंचाई एवं जलापूर्ति हेतु 58 करोड़ की लागत से नहर का निर्माण करा रही हैं । इतना ही नहीं जिले के सभी पंचायत में जलापूर्ति के लिए 10-10 चपाकल का भी निर्माण कराया जाएगा, हमारी गठबंधन सरकार प्रयास कर रही है कि राज्य का चहुमुखी विकास हो और राज्य की जनता की सहभागिता राज्य के विकास में हो।

 

इस मौके कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ अजय शहदेव,रोहित प्रियदर्शी उरांव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, चैतु उरांव,बुधवा उरांव,मुन्नी उरांव,अनिस अहमद, सामुल अंसारी,रविंदर खेरवार,संखनाद उरांव,अनवर अंसारी,विशाल डुंगडुंग, संजय नायक,असलम अंसारी,नकुल उरांव, रामभंडारी उरांव, सहजादी खातून,इंतेखाब अंसारी,नाजिम अंसारी, सुशील उरांव,हरिदास उरांव,मृत्यंजय तिवारी,कुलदीप साहू,रसीद अंसारी,गणपत उरांव , रौनक इकबाल,जुबेर अंसारी, जावेद अंसारी,जियाउल अंसारी,मंगल देव उरांव,धर्मराय पाहन,मनोज उरांव, सकलू उरांव,सबिता उरांव, कासी उरांव,फागू उरांव, आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!