Ranchi: पुराने परमिट का रिन्यूअल और नए परमिट जारी करने समेत कई मांगों को लेकर रांची शहरी क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शा चालकों के धरना-प्रदर्शन और इसके कारण आम लोगों को होने वाली परेशानियों पर आखिरकार विराम लग गया। रांची जिला ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. जावेद और राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव के अनुरोध पर रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कुमार राजा की ओर से हुई पहल पर राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ से एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. वहीं वार्ता के बाद ई-रिक्शा चालकों का आंदोलन आज समाप्त हो हो गया।

ई-रिक्शा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान ही परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल इस समस्या के समाधान के लिए पहल करने का निर्देश दिया. परिवहन मंत्री से हुई मुलाकात और वार्ता के बारे में रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा ने बताया कि रांची शहरी क्षेत्र में ही लगभग सात हजार से अधिक ई-रिक्शा चालक हैं, जो इसके जरिए अपना भरण-पोषण करते हैं लेकिन बीते दिनों नगर निगम प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ परमिट नहीं होने को लेकर मनमानी कार्रवाई शुरू की गई और ई-रिक्शा चालकों पर मनमाना भारी भरकम जुर्माना लगाया गया, जबकि 2017 के बाद से नगर निगम ने एक भी नया परमिट न तो जारी किया और न ही पुराने परमिट का कोई रिन्यूअल हुआ, ऐसे में इन गरीब ई-रिक्शा चालकों का क्या कसूर है. कांग्रेस हमेशा से समाज के सभी वर्गों खासकर गरीब,पिछड़े व कमजोर के साथ खड़ी रही है, कांग्रेस किसी भी कीमत पर उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी।

वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने भी परिवहन मंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ई-रिक्शा चालकों की मांगों को सहानुभूतिपूर्वक जानने और अधिकारियों को दिए गए निर्देश से साफ है कि रिक्शा चालकों को परेशानी जल्द ही खत्म होगी। वहीं रांची जिला ई-रिक्शा एसोसिएशन के मो. जावेद ने भी रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा के सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस पूरे आंदोलन में वह उनके साथ खड़े रहे और उनके प्रयासों के कारण ही इस मामले का जल्दी समाधान हुआ। ऐसे में अब किसी भी ई-रिक्शा चालकों के रोजी-रोटी पर कोई संकट नहीं आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!