जामताड़ा: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज अपने जामताड़ा आवास पर विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित हुए और सभी ने आदिवासी परंपरागत नृत्य कर इस आयोजन को मनमोहक बना दिया। आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं के सम्मान में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें आदिवासी समुदाय की एकजुटता और पहचान को मजबूती मिली।
वहीं इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बरही के विधायक उमाशंकर अकेला की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। उन्होंने इस मौके पर विश्व आदिवासी दिवस के महत्व बताते हुए कहा, यह दिन आदिवासी समाज के संघर्षों और उनकी गौरवशाली परंपराओं को सम्मान देने का दिन है। उन्होंने जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी की कार्यशैली की भी प्रशंसा की, और कहा कि डॉ. अंसारी एक ऐसे नेता हैं जो सभी समुदायों को साथ लेकर चलते हैं और विशेष रूप से आदिवासी समुदाय की आवाज को बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उमाशंकर अकेला ने कहा, “आपको गर्व होना चाहिए कि आपका विधायक डॉ. इरफान अंसारी हैं, जो आदिवासियों के अधिकारों और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
वहीं मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस अवसर पर आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दीं और अपने संबोधन में आदिवासी समुदाय के विकास और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आदिवासियों का लगातार शोषण हुआ है। भाजपा की नजर हमेशा से आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन पर रही है, और उन्होंने आदिवासी समाज को उनके प्राकृतिक संसाधनों से वंचित करने का प्रयास किया है।
डॉ. अंसारी यहीं नहीं रुके भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा ने हमेशा आदिवासियों के हितों को नजरअंदाज किया है। उनके शासन में आदिवासी समाज के लोग केवल हाशिए पर धकेले गए, और उनके अधिकारों को कुचलने का काम हुआ। लेकिन जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई है, तब से आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। आदिवासियों को हर सरकारी लाभ का फायदा पहुंचाया जा रहा है और उनके विकास के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं।
वहीं इसी मौके पर ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने भी माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों को सम्मान देने के प्रयासों की सराहना की। ग्राम प्रधानों ने कहा, “झारखंड सरकार ने ग्राम प्रधानों को जो सम्मान दिया है, उससे गांवों के विकास और पंचायतों की सशक्तिकरण में नया जोश आया है।
वहीं ग्रामीण विकास मंत्री ने जामताड़ा के विकास पर चर्चा करते हुए बताया कि आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ गया है। अब कोई भी सड़क या पूल बाकी नहीं रहेगा। भाजपा ने आदिवासियों की जमीन पर कचरा प्लांट खोलना चाहा जिसका मैंने पुरजोर विरोध किया जिसका नतीजा है कि आज उस आदिवासी जमीन पर साइंस सिटी बनने जा रहा है। इसी सोच को लेकर मैं आगे चल रहा था। अब हमारे बच्चे और समस्त लोग इसका लाभ ले सकेंगे। साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में मैंने एक और कदम बढ़ाते हुए नारायणपुर में डिग्री कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी सौगात दिया है जिसका लाभ यहां के छात्र छात्राओं को मिलेगा। साथ ही साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैंने आम जनों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी देने का काम किया है जिसका निर्माण जल्द होगा। आगे मंत्री जी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मैं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राज की 34000 बहनों को एक बड़ा सौगात देने जा रहा हूं। तो कहने का एकमात्र उद्देश्य है कि जिस भरोसे और उम्मीद के साथ यहां के लोगों ने मुझे विधायक बनाया और फिर मंत्री बनाया उसे पर 100% खरा उतर रहा हूं।
आगे माननीय मंत्री ने उपस्थित सभी महिलाओं को विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर साड़ी का वितरण किया और सम्मान राशि भी दिया। सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी और सभी मंत्री जी को ढेर सारा आशीर्वाद और दुआएं देने का काम कर रहे थे।
मौके पर मुक्ता मंडल विजय दुबे अजीत दुबे जिवेशवर मिश्रा मधुसूदन मिरुदी सोरेन बसंती सोरेन बापी मंडल कालिदासी हेंब्रम मंगली मुर्मू विनोद छतरी आरसी जयप्रकाश तिवारी महेश मंडल सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।