Ranchi: डीएवी सरला स्कूल तुपुदाना रांची में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड सरकार आकांक्षा प्रोजेक्ट के डायरेक्टर प्रोफेसर बी के सिंह एवं पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने किया झंडोत्तोलन। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीएवी सरला स्कूल के डायरेक्टर मेहुल दूबे ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीके सिंह एवं पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे को बुके एवं शॉल देकर स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका आरती मिंज, मेघा बाखला एवं महिमा सिंह विशेष रूप से उपस्थित थीं।

वहीं ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। बच्चों के इस कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत समूह गान, समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कलरफुल ड्रेस पहने इन छोटे बच्चों का उत्साह इस दौरान चरम पर था।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद आकांक्षा के डायरेक्टर प्रोफेसर विजय सिंह ने सर्वप्रथम विद्यालय परिवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, डीएवी सरला तुपुदाना के शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं की टीम ने विद्यालय के प्राचार्य मेहुल दुबे के नेतृत्व में जिस तरह विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की है ,एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया निश्चित रूप से विद्यालय टीम का प्रयास सराहनीय है। इन छोटे बच्चों के ऑल राउंड डेवलपमेंट से प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि वर्तमान समय में छोटे बच्चों के लिए डीएवी सरला जो क्वालिटी एजुकेशन प्रदान कर रहा है ऐसा तो रांची के बड़े से बड़े स्कूल में नजर नहीं आता।

वहीं पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत कलरफुल सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और विद्यालय के टीम को सराहना की जिसने इतने छोटे-छोटे बच्चों में इतना जबरदस्त विकास किया है।

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य मेहुल कुमार दूबे, विद्यालय की शिक्षिका आरती मिंज,मेघा बाखला एवं महिमा सिंह में विशेष भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!