Ranchi: डीएव सरला स्कूल तुपुदाना में आज राखी महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धूमधाम से किया गया।राखी बांधने के लिए आज स्कूल के बच्चे रंग-बिरंगे परिधान पहन स्कूल पहुंचे. वहीं स्कूल में पूरे रीति रिवाज के साथ राखी का त्योहार मनाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं रक्षाबंधन के थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। भाई बहनों की रक्षा बंधन पर्व से संबंधित सुंदर गीतों की प्रस्तुति ने सभी बच्चों का मन मोह लिया एवं बच्चों ने संगीत पर नाच गान किया।

राखी महोत्सव में प्री नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया एवं विद्यालय की छात्राओं ने छोटे-छोटे भाइयों को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु जीवन की कामना की।

वहीं इस मौके पर डीएवी सरला स्कूल के डायरेक्टर मेंहुल दूबे ने कहा, रक्षाबंधन का त्योहार मृदुल स्नेह, अटूट विश्वास, प्रेम और समर्पण से परिपूर्णता को दर्शाता है, रक्षाबंधन भाई बहनों के अटूट प्रेम का भी प्रतीक है।

वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर DAV सरला स्कूल पहुंचे पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा रक्षाबंधन का यह पर्व हमें बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का एहसास दिलाता है. वहीं विद्यालय में रक्षाबंधन मनाने का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों को भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जोड़ना है

 

विद्यालय की शिक्षिका मेघा बाखला एवं महिमा सिंह ने सभी बच्चों को राखी दिया एवं बच्चों को राखी के महत्व एवं भाई बहनों की आपसी प्रेम को समझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!