Ranchi: आज यू .के .पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक दुबे. इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छः से कक्षा दस तक के बच्चों ने नवीनतम तथा सृजनात्मक आकर देते हुए अपनी प्रतिभा को बखूबी दर्शाया।
इस मौके पर सभी अभिभावकगण और शिक्षकगण ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी में दिशा घड़ी, ज्वालामुखी, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, पिनहोल कैमरा, हैड्रोफोमिक कृषि, वाटर ट्रीटमेंट, ग्रीन हाउस, डायलिसिस, वाटर अबसोरविंग रोड, स्मार्ट एग्रिकल्चर, चन्द्रयान 3 सहित अन्य मॉडल को देखा और काफी सराहना की। वहीं इस मौके पर वहाँ उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य है और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकसित होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी एवं एक्टिविटी क्लास के द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है।
वहीं इस विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय की प्राचार्या डॉ अनु एवं सचिव रूपेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर स्कूल के शिक्षक संदीप अग्रवाल, राजेश तिवारी, पूनम मिश्रा, उषा सिंह, नूपुर राय, अंजलि कुमारी, आशा प्रसाद, नीलू कुमारी, सुधा पांडेय, ब्यूटी कुमारी, शालिनी अग्रवाल, ऋतु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी भी उपस्थित रहीं।