CHATRA : शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए आज दिव्य ज्ञान पब्लिक सीबीएसई हाईस्कूल, हंटरगंज, चतरा का भव्य उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यालय का उद्घाटन किया।

इस मौके पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने कहा,”इस व्यवसायिक युग में यदि कोई व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए निजी विद्यालय की स्थापना कर रहा है, तो निःसंदेह वह अत्यधिक हिम्मत और दूरदृष्टि रखने वाला व्यक्ति है। निजी विद्यालय शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और यही संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ तौर पर  कहा,”शिक्षा का असली उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला और समाज के प्रति उत्तरदायित्व को समझना भी है। दिव्य ज्ञान पब्लिक स्कूल न केवल छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों, संस्कार और नेतृत्व क्षमता का विकास भी करेगा। जब शिक्षा और संस्कार एक साथ आगे बढ़ते हैं, तो एक सशक्त समाज का निर्माण होता है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया केंद्र


विद्यालय प्रशासन के डायरेक्टर पप्पू गौतम ,आनंद कुमार ,सूर्य भूषण, अजीत कुमार ने बताया कि दिव्य ज्ञान पब्लिक CBSE हाईस्कूल, छात्रों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों और संसाधनों से लैस करेगा, जिससे वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। विद्यालय में न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि नैतिक मूल्यों, खेल-कूद और अन्य सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा.

स्थानीय समुदाय और अभिभावकों में उत्साह

वहीं विद्यालय के उद्घाटन से हंटरगंज और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई रोशनी आई है। अभिभावकों और स्थानीय समुदाय ने विद्यालय के प्रति अपनी उम्मीदें और विश्वास जताते हुए इसे क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सकारात्मक पहल बताया। विद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। वहीं पासवा महासचिव नीरज कुमार ने कहा, इस भव्य उद्घाटन समारोह ने यह सिद्ध किया कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है और जब शिक्षा को समर्पित व्यक्ति आगे आते हैं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव निश्चित रूप से देखने को मिलते हैं।


इसके पूर्व पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे का हंटरगंज पहुंचने पर विद्यालय परिवार की ओर से फूलों से एवं अंगवस्त्र तथा मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया गया। पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर नव निर्मित विद्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं शहरवासी आज के ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने। वहीं इस मौके पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक दुबे का रामगढ़, हजारीबाग और चतरा के अधिकारियों ने भी स्वागत किया

 

इस कार्यक्रम में पासवा के महासचिव नीरज कुमार, चतरा जिला अध्यक्ष प्रवीण प्रकाश, सचिव आदित्य गुप्ता, मुकेश कुमार, निरंजन पाण्डेय,पासवा के प्रदेश प्रवक्ता मेंहुल दूबे,सीआरपीएफ के कमान्डेंट रवि अग्निहोत्री सहित कई अन्य शिक्षाविद, विद्यालयों के प्रिंसिपल और डायरेक्टर्स तथा स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त प्रतापपुर, हंटरगंज सहित चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों के बहुत बड़ी संख्या में मुखिया और जनप्रतिनिधि गण भी सम्मिलित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यालय की स्थापना को क्षेत्र के शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इसे उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!