RANCHI : रांची के बरियातू में जोड़ा तालाब रोड रानी बागान मुख्य मार्ग पर बने बिरला हनुमान मंदिर में कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महा यज्ञ. प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रांची के जुमार नदी से जल लेकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. कलश यात्रा जुमार नदी से शुरू हो मंदिर प्रांगण तक पहुंचा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की जानकारी देते हुए बिरला हनुमान मंदिर के मुख्य संरक्षक ने कहा 29 अप्रैल से शुरू हुए इस महायज्ञ में वाराणसी से आए आचार्य के द्वारा भागवत कथा का श्रवण भक्तो को कराया जायेगा. वहीं 3 मई को नगर भ्रमण, 4 मई को प्राण प्रतिष्ठा और 5 मई को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
वहीं उन्होने कहा की इस प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में वाराणसी से आई कथा वाचिका परम पूज्य रश्मि मिश्रा, आचार्य रोहित संस्कृत्यान और उप आचार्य राघव मिश्रा श्रद्धालुओं को भागवत महापुराण का श्रवण कराएंगे. दयानंद प्रसाद सिंह ने मंदिर की विशेषता और इसके इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि आप जो यह भव्य मंदिर देख रहे हैं यह मंदिर वर्षों के संघर्ष से और तपस्या का परिणाम है हमें तो केवल इस बात की तसल्ली होती है कि बजरंगबली की विशेष कृपा थी तभी हम इस कार्य में लगे रहे और आज वह कार्य फलिभुत हो रहा है. हम सभी लोगों के लिए इससे बड़ी खुशी कुछ भी नहीं है.