Ranchi: पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने आईसीएसई 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाफल में सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं पासवा अध्यक्ष ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर आईसीएसई 10 वीं -12 वीं की परीक्षाफल में सफल विद्यार्थियों को बधाई दी गई। बैठक में पासवा का मेघा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और एक ठोस रोडमैप तैयार किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पहले राज्य स्तरीय एवं तत्पश्चात स्तर पर भी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को मंच मिल सके और उनका उत्साहवर्धन किया जा सके।

हर साल होता है यह आयोजन — और आगे भी होता रहेगा

 

पासवा हर वर्ष की तरह इस बार भी “छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन करने जा रही है। इस अवसर पर उन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने न सिर्फ 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, बल्कि वे छात्र भी सम्मान के पात्र होंगे जिन्होंने 70% से ऊपर अंक लाकर कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास का परिचय दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा,”हम सिर्फ टॉपर्स तक सीमित नहीं रहना चाहते। हमारा उद्देश्य हर मेहनती छात्र को मंच देना है। 70% और उससे ऊपर लाने वाले छात्र भी भविष्य के हीरे हैं – उन्हें प्रोत्साहन और पहचान मिलनी ही चाहिए।”उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पासवा CBSE और JAC बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परिणामों का इंतजार कर रही है। जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी बोर्डों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

छात्रों का मनोबल बढ़ाने की पहल

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य केवल पुरस्कार देना नहीं, बल्कि छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाना है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना और भी बेहतर तरीके से कर सकें। पासवा का यह प्रयास वर्षों से जारी है और आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक परंपरा बन चुकी है।

आज की बैठक में विशाल सिंह,अनिकेत कुमार, मेहुल दूबे, मिलेश भारती, कृष कुमार, अर्जुन कुमार, सैयद अकबर, अजहर आलम, सिमरन कुमारी, रामकुमार प्रसाद,विश्वजीत कुमार, प्रिंस राज, वीणा कुमारी,अनुष्का कुमारी,तोशी कुमारी, अंजली कुमारी, इमरान खान, अर्जुन कुमार,प्रीति सिंह,बिपीन कुमार, समेत पासवा वॉलिंटियर्स मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!