Ranchi : आज रांची में आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में एंपावर झारखण्ड की मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

रिसर्च पॉलिसी और लाइवलीहुड पर जोर

मीटिंग में मुख्यतः रिसर्च पॉलिसी बनाने पर, लाइवलीहुड को बढ़ावा देने पर, कृषि, ट्राइबल इकॉनमी, टूरिज्म कॉरिडोर, हॉर्टिकल्चर एवं लोकल लोगों को कैसे व्यापार एवं टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए उनको काम दिया जाए इस पर जोर दिया गया. वहीं इस कार्य की रिपोर्ट एक रिसर्च टीम बना कर सरकार को  दी जाएगी।

एंपावर झारखण्ड का उद्देश्य

आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि एंपावर झारखण्ड एक रिसर्च विंग रहेगा जो सरकार को नए सुझाव एवं रिसर्च कर रिपोर्ट देने का काम करेगा। इससे यहां के लोगों और राज्य को बढ़ावा मिलेगा एवं हमारा राज्य मजबूती से आगे बढ़ेगा और यहाँ के यूथ को राज्य में ही रोजगार मिले जिससे पलायन रोकने की कोसिस भी की जाएगी।

टूरिज्म कॉनक्लेव का आयोजन

अनूप शाहदेव ने कहा कि हमलोग आने वाले अक्टूबर माह से टूरिज्म कॉनक्लेव आयोजित करेंगे जिसमें यहाँ के लोकल लोगों को कैसे रोज़गार के प्रति जागरूक करे एवं उनको टूरिज्म से कैसे जोड़कर उनके जीवनयापन का जरिया बने उसपर चर्चा कर रिपोर्ट बनायी जाएगी।

मटिंग में मौजूद लोग

मीटिंग में विचार विमर्श कार्यक्रम में भुवनेश ठाकुर, अपूर्वा बरियार, किनीता सिन्हा, सरवर पॉल, एलन एंड्रयू मौजूद थे। सभी लोगों ने अपने विचार रखे और राज्य के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया।

आदित्य विक्रम जायसवाल का संदेश

आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि एंपावर झारखण्ड का उद्देश्य राज्य के विकास में योगदान देना है। हमलोग राज्य के लोगों के लिए काम करेंगे और उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

 

हम आपको बता दें की एंपावर झारखण्ड की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं और राज्य के लोगों को रोजगार देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब देखना यह है कि ये योजनाएं कितनी सफल होती हैं और राज्य के विकास में कितना योगदान करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!