Ranchi: डीएवी सरला स्कूल तुपुदाना रांची में आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को हस्तनिर्मित कार्ड भेंट कर शिक्षक दिवस की बधाई दी । बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मेंहुल दूबे ने शिक्षक दिवस के महत्व और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य ने कहा कि समाज में शिक्षक के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए, क्योंकि शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के विकास में शिक्षक का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके बिना देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना असंभव है।
वहीं इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका आरती मिंज, मेघा बाखला, महिमा सिंह ने भी वहां मौजूद बच्चों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चरित्र को अपने जीवन में उतारने की शिक्षा दी.