Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी का भव्य स्वागत किया।
जुलूस पूरे शहर से निकलकर डोरंडा पहुंचा, जहां प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छप्पन सेट चौक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत शिविर लगाया गया। सद्भावना नौजवान कमिटी डोरंडा के अध्यक्ष दिलशाद अली के संयोजन में मुस्लिम भाइयों का अंगवस्त्र पहनाकर, चना-गुड़-फल वितरण कर तथा गुलाब जल एवं फूलों की वर्षा के बीच भावपूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और गंगा-जमुनी तहज़ीब की संस्कृति को बनाए रखने का संदेश दिया।
जुलूस-ए-मोहम्मदी का नेतृत्व डॉ. मौलाना ताजुद्दीन, मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, महासचिव अकील-उर-रहमान,मो.इस्लाम, आफताब आलम, गुड्डू खान और मोहम्मद निज़ाम ने किया। स्वागत के दौरान इन्हें विशेष रूप से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे ने ईद-मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “पैगम्बर मोहम्मद साहब का संदेश सद्भाव, इंसानियत और भाईचारे का पैगाम है, जो पूरे समाज को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने दया, करुणा, सादगी और मानवता का मार्ग दिखाया है। हमें एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करते हुए आपसी प्रेम, भाईचारे, सद्भावना और शांति के साथ हर त्योहार मनाना चाहिए।”
स्वागत करने वालों में दिलशाद अली, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद हसीब, अर्शलान खान, वासिल पठान, जहीर अली, मोहम्मद मुजीब जुगनू, अकबर खान, मोहम्मद राज खान, आसिफ और इब्राहीम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं इसके बाद कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने रिसालदार बाबा मजार शरीफ पर हाजिरी दी और दरगाह ट्रस्ट समिति के सदस्यों से मुलाकात की। इस अवसर पर दरगाह ट्रस्ट के सचिव जावेद अख्तर ने पगड़ी और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।