Ranchi:एच. एम पब्लिक स्कूल, चुटिया और एच एम प्ले स्कूल, द्वारिकापूरी में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्कान के साथ हरिहर महतो और आनन्द कुमार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। छोटे छोटे बच्चों के द्वारा गुलाब फूल के साथ ग्रीटिंग कार्ड प्राचार्य, स्कूल निदेशक, शिक्षक गण और शिकक्षेतर कर्मचारियों को दिया गया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के छात्रों द्वारा आयोजित एवम संचालित किया गया. स्वागत भाषण वर्ग दसवीं की वैष्णवी कुमारी द्वारा किया गया। मंच का संचालन दीप सेन और स्वीटी कुमारी के द्वारा किया गया। स्वागत गान और स्वागत नृत्य के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वर्ग तीन और चार के बच्चों द्वारा पैरोडी नृत्य किया गया । शिक्षकों के जीवनी के ऊपर बहुत ही मार्मिक नाटक दिखलाया गया, कि उनका जीवन कैसे गुजरता है और सेवानिवृत के बाद का जीवन कैसा रहता है ।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार ने बच्चों को गुरु की महत्ता बताते हुये कहा की भले ही शिक्षक के उपर विभिन्न तरह की विपत्तियाँ रहती है फिर भी बच्चों की सही शिक्षा देते हैं और उन्होंने कहा कि शिक्षक सिर्फ विद्यालय के गुरु नहीं होते बल्कि समाज के लोग भी होते है। रंजीत कुमार, सरिता एक्का, अंजली सेन, अनामिका सिंह, पुनीत टोप्पो, नीलम डहंगा, संगीता रानी, कल्पना दास, सुप्रभा टोप्पो, मनी  आदि शिक्षकों के द्वारा मार्गदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सभी शिक्षकों और गैर शिक्षण कार्य से जुड़े सभी लोगों की प्रतिक स्वरूप गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम मेँ कुमार कमलेश, संयुक्ता, पुनम, रंजीत, मोहन शिवानी, अंजली, अनामिका अकांक्षा गुड्डु, नीलेश आदि का भरपुर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!