Ranchi:आगामी विजयादशमी पर्व पर भव्य रावण दहन समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर को संध्या 4:30 बजे शालीमार बाजार, एच ई सी में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रावण दहन समारोह समिति के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें आमंत्रित किया। इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे एवं अध्यक्ष संजीत यादव ने महामहिम को पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक आमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में समिति के राहुल तिवारी, विशाल कुमार सिंह, मेहुल दूबे, चारुबाला महतो,आसमा कुमारी एवं रूपा राव शामिल रहे।
समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा हमारे लिए यह हर्ष और गौरव का विषय है कि हमें महामहिम राज्यपाल जी को आमंत्रित करने का अवसर मिला। विजयादशमी का पर्व अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है और यह समाज में सकारात्मकता, नैतिकता और एकता का संदेश देता है। राज्यपाल जी की गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की भव्यता कई गुना बढ़ जाएगी।”
वहीं समिति के अध्यक्ष संजीत यादव ने कहा , समिति इस आयोजन की तैयारियों में पूर्ण समर्पण के साथ जुटी हुई है। राज्यपाल जी का आना न केवल हमारे लिए गर्व का विषय होगा, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का भी अवसर बनेगा। हम चाहते हैं कि यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी ऐतिहासिक बने।”
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष संजीत यादव ने बताया कि इस वर्ष रावण दहन समारोह को और भव्य बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। समाज के सभी वर्गों से सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि विजयादशमी का यह पर्व आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का संदेश दे सके।



