Ranchi: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सेवा विमान से पूर्वाह्न 10 बजे रांची पहुंचे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे, मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, संयोजक सतीश पाल मुंजिनी और प्रवक्ता डॉ. एम. तौसीफ ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान पवन खेड़ा ने कहा कि “जब-जब चुनाव होते हैं, तब-तब घुसपैठिए याद आते हैं, और चुनाव खत्म होते ही वे गायब हो जाते हैं। चाहे झारखंड हो, बिहार हो या बंगाल — घुसपैठियों के लिए सीधे तौर पर केंद्र की सरकार और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं।”
महिला उत्पीड़न के मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन यदि समाज और सरकार इस मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाए, तो यह दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
बिहार चुनाव को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के साथ पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सीटों का बंटवारा जल्द ही तय कर लिया जाएगा।

