Ranchi: रांची महानगर काली पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे एवं अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संजीत यादव, अभिषेक साहू,बबलू बर्मा,मेंहुल दूबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर आगामी काली पूजा महोत्सव के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान समिति ने मंत्री से अनुरोध किया कि राजधानी रांची में आयोजित होने वाले विभिन्न पूजा पंडालों में सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन को विशेष दिशा-निर्देश दिए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं बैठक के दौरान मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा,“काली पूजा झारखंड की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह पर्व आपसी भाईचारे और आस्था का संदेश देता है। सरकार हर संभव सहयोग करेगी ताकि श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।”
उन्होंने प्रशासन को निर्देश देने का भरोसा दिलाया कि सभी पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा और स्वच्छता की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर आलोक कुमार दुबे ने कहा कि राजधानी की काली पूजा न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह रांची की संस्कृति, सद्भावना और एकजुटता का प्रतीक भी है। उन्होंने मंत्री का आभार जताया कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

