Ranchi: आगामी काली पूजा व छठ पर्व की तैयारियों को लेकर महानगर काली पूजा समिति एवं महानगर छठ पूजा समिति का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन से मुलाकात किया एवं काली पूजा के आयोजन को लेकर विस्तृत बैठक व चर्चा आयोजित की गई।

बैठक में एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पर्वों के दौरान शांति, सुरक्षा और समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव मदद और समन्वय के लिए तत्पर रहेगा। किसी भी प्रकार के सुरक्षा-संबंधी सहयोग की आवश्यकता होने पर प्रशासन पूरी तन्मयता से सहयोग करेगा।

 

बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने पर्व के दौरान होने वाली भीड़-भाड़, पंडालों की सुरक्षा, मार्गों पर यातायात प्रबंधन, नदी-तालाब किनारे सुरक्षा व आपातकालीन बचाव प्रबंधों पर विशेष जोर दिया।

प्रतिनिधिमंडल में महानगर काली पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे, अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संरक्षक लाल किशोर नाथ शाहदेव, संरक्षक संजीत यादव, विशाल सिंह, बबलू वर्मा, मेहुल दूबे, अनिकेत कुमार, गोकुल कुमार, कुमार बंटी, अजीत सिंह टींकू और सुमित चौधरी उपस्थित थे।उन्होंने स्थानीय मान्यताओं और सांस्कृतिक मानकों का सम्मान करते हुए आयोजन को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने की इच्छा जताई।

 

बैठक के दौरान आलोक कुमार दूबे ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का धार्मिक भावना के साथ, परंतु शांति और सुरक्षा के उच्चतम मानदंडों के साथ संचालन हो। पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हम सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी या असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें। हम प्रशासन को हर आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएंगे और सबके साथ मिलकर व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे।”

एसएसपी ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस आवश्यक सुरक्षा दस्ते, ट्रैफिक व्यवस्थाएं और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तैनात करेगी। साथ ही, स्थानीय आयोजक और कमेटियों से कहा गया कि वे सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि पंडालों के मुख्य मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, भीड़ नियंत्रण के लिए बैरियर और नाविकों के माध्यम से नदी-तटों पर निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और बचाव दलों के साथ समन्वय पर भी सहमति बनी ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

अंत में प्रतिनिधि सभा ने एसएसपी के प्रशासनिक समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि स्थानीय समुदाय व आयोजन समिति मिलकर पर्वों को श्रद्धा व अनुशासन के साथ मनाएंगे। आगामी दिनों में आयोजन से संबंधित अंतिम व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर पुनः बैठक आयोजित की जाएगी तथा समय-समय पर जनता को निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!