Ranchi: रांची महानगर काली पूजा समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं एवं रांचीवासियों को दीपावली एवं काली पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं। समिति ने जानकारी दी है कि शहर के सभी प्रमुख पंडालों की सजावट एवं तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल से सभी पंडाल आम जनता के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

 

तैयारियों की समीक्षा को लेकर रांची महानगर काली पूजा समिति की आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के सभी प्रमुख पूजा पंडालों में समिति के वॉलंटियर्स की तैनाती की जाएगी, ताकि आम श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। समिति ने बताया कि इस बार काली पूजा को लेकर सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं और आम भक्तों के स्वागत के लिए महानगर काली पूजा समिति पूरी तरह से तैयार है।

समिति के प्रवक्ता मेंहुल दूबे ने बताया कि पूजा पंडालों में सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा, “काली पूजा और दीपावली का यह पर्व प्रकाश, सत्य और शक्ति का प्रतीक है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ माता काली के दर्शन करें। पुलिस प्रशासन की दिशा-निर्देशों का पालन करें और अपने परिवारों के साथ सुरक्षित एवं श्रद्धापूर्वक त्योहार मनाएं।”

उन्होंने आगे कहा कि “रांची के विभिन्न इलाकों में इस बार आकर्षक पंडालों और झांकियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। कारीगरों ने महीनों की मेहनत से इन भव्य पंडालों का निर्माण किया है। समिति का प्रयास है कि सभी श्रद्धालुओं को धार्मिक वातावरण में माता काली के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो।”

समिति के संरक्षक लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा राजधानी का हर पूजा पंडाल कुछ नां कुछ संदेश भी दे रहा है। उन्होंने कहा नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं पूजा पंडाल समितियों के सहयोग और समन्वय से इस वर्ष की काली पूजा ऐतिहासिक रूप से सफल होगी। हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालु शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भक्ति के वातावरण में माता काली के दर्शन कर सकें।”

वहीं महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि “पूरे रांची शहर में इस बार आकर्षक पंडालों और सुंदर सजावट के माध्यम से काली पूजा का माहौल भक्तिमय हो गया है। समिति के सभी सदस्य लगातार तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं ताकि कोई भी आयोजन में बाधा न आए। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अनुशासन और श्रद्धा के साथ पूजा में भाग लें।”

 

रांची महानगर काली पूजा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार का आयोजन पूर्ण रूप से भव्य, सुरक्षित और स्वच्छ रहेगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन के साथ सहयोग करें और पूरे उत्साह के साथ पर्व का आनंद लें।

 

बैठक में लाल किशोर नाथ शाहदेव,बबलू बर्मा, संजीत यादव,अजीत सिंह टींकू, पप्पू वर्मा, विशाल सिंह,मेंहुल दूबे, कुमार बंटी,संजय सोनी,रोहन सिंह, मिथलेश वर्मा,खर्च सिंह,अर्जुन सिंह,गोकुल कुमार मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!