*कश्मीर की चिंता छोड़ झारखंड की चिंता करें वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर….आदित्य साहू*

 

Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा कश्मीर के पर्यटन और अर्थव्यवस्था की चिंता करते हुए भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए जनता से वोट लेने वाली हेमंत सरकार आज लोगों को निराश और हताश कर रही है। राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हत्या ,लूट,सामूहिक बलात्कार ,अवैध खनन जैसी वारदातें आम हो गई है। अस्पतालों की स्थित भयावह है।

आदित्य साहू यहीं नहीं रुके उन्होंने राज्य में हो रहे अपराधिक घटनाओं पर सरकार को घेरा, उन्होंने कहा की राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। जेल से ,विदेश से भी राज्य के व्यवसायियों को वीडीओ कॉल करके करोड़ों में फिरौती मांगी जा रही। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही।राज्य में न आम आदमी और न खास आदमी कोई सुरक्षित नहीं है।

 

वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड को प्रकृति ने हजार हाथों से संवारा है।पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन ऐसे हालातों में न कोई पूंजी निवेश केलिए आयेगा,न उद्योग धंधे लगाएगा और न परिवार संग घूमने आना चाहेगा। वित्तमंत्री जी को कश्मीर की अर्थव्यवस्था और पर्यटन की चिंता हो रही लेकिन झारखंड के पर्यटन और अर्थव्यवस्था की चिंता नहीं हो रही।

 

वहीं उन्होंने कहा कि आज कश्मीर रोज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसलिए अच्छा होता वित्त मंत्री जी राज्य के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर राज्य के पर्यटन को ठीक करने की चिंता करते ।झारखंड को विकसित झारखंड,अपराध ,भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाने की चिंता करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!