Ranchi:भाजपा सांसद आदित्य साहू के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा कि “सकारात्मक सुझाव भी भाजपा को डाइजेस्ट नहीं होते, यही राजनीति का सबसे बड़ा अम्लपित्त है।” उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्य है कि भाजपा जैसी पार्टी अब हर सलाह, हर सुझाव को विपक्ष नहीं बल्कि दुश्मनी समझने लगी है।
आलोक कुमार दूबे ने कहा, “कटुता के चश्मे से देखने वाली भाजपा को अब झारखंड की चिंता सुनाई नहीं देती। वह हर विषय को कश्मीर के बर्फ में फंसा देना चाहती है, जैसे कश्मीर उसकी बपौती हो। उन्होंने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एक राष्ट्रीय विषय पर चिंता जताई, तो भाजपा को मिर्ची लग गई। यह भाजपा की संकुचित मानसिकता और राजनीतिक असहिष्णुता का उदाहरण है।
कांग्रेस नेता ने तीखे शब्दों में कहा “भाजपा अब उस शहद की मक्खी बन चुकी है जो सिर्फ डंक मारना जानती है, मिठास बांटना भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि झारखंड को कश्मीर से नहीं, भाजपा की नकारात्मक सोच से खतरा है। राज्य को विकास चाहिए, वैमनस्य नहीं, लेकिन भाजपा को लगता है कि बात-बात पर आरोप ही राजनीति की ऑक्सीजन है।
