Ranchi: लोक आस्था का महापर्व छठ का व्रत बड़े ही धूमधाम से रांची महानगर में मनाया जा रहा है.नहाए खाए के दिन से शुरू हुये इस महापर्व का आज दूसरा दिन खड़ना के रूप में मनाया जाता है. इस दिन खीर खाकर छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करती है.
वहीं आज समाज सेवी व सेवनिवृत कनीय पुलिस पदाधिकारी सह बिरला हनुमान मंदिर के मुख्य संरक्षक दयानंद प्रसाद सिंह के आवास में भी छठ महापर्व का भव्य आयोजन किया गया है.इस अवसर पर बिरला हनुमान मंदिर के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, झारखंड टीएमसी के अध्यक्ष, फिल्मोन टोप्पो, सेवानिवृत्ति आईजी अरुण कुमार सिंह, टीएमसी के वरीय कार्यकर्ता निर्मल कुजूर, डी एन सिंह, सोनू सिंह, मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद पांडे, भार्गव, सूरज किशोरी पांडे, मनजीत सिंह, सुजीत कुमार दा, अर्जुन लोहरा, खगेश महतो, सोचे सिंह, करमचंद प्रसाद सिंह, मंजू देवी, दिव्या कुमारी व सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए.
वहीं छठ महापर्व के मौके पर दयानंद प्रसाद सिंह ने देश व राज्य वासियों को छठ महापर्व की बधाई देते हुए कहा, लोक आस्था का महापर्व छठ करोड़ों देशवासियों के आस्था का प्रतीक है. सनातन धर्म में यही एक ऐसा महापर्व है जिसमें 36 घंटे का निर्जला उपवास सभी छठवर्ती करते हैं. छठ महापर्व की ऐसी मान्यता है की जो भी मन्नतें मानी जाती है उसे छठी माता पूर्ण करती है.
वहीं उन्होंने राज्य के सभी छठ व्रतियों को एक ओर जहां बधाई दी, वहीं दूसरी और उन्होंने कहा कि लोक आस्था की इस महापर्व में सभी भाई बंधु सभी समाज एक होकर एक जुटता का परिचय दें और छठ व्रतियों को छठ करने में सहयोग दें.
वहीं झारखंड टीएमसी के अध्यक्ष फिल्मोन टोप्पो ने छठ महापर्व के खडना का प्रसाद ग्रहण कर, देश और राज्य के सभी छठ व्रतियों और श्रद्धांलुओं को छठ महापर्व की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि व्रत का असली महत्व क्या होता है इस महापर्व को देखकर पता चलता है. 36 घंटे का लगातार निर्जला उपवास, सनातन धर्मावलंबियों के कठोर तप को दिखाता है.



