Ranchi:14 दिसंबर को एसआईआर के विरुद्ध दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन होने वाला है। जिसे लेकर झारखण्ड कांग्रेस ने सभी जिलों को और सभी विभागों को कई दिशा निर्देश जारी किये है।वहीं झारखण्ड कांग्रेस ओबीसी विभाग के महासचिव संजीत यादव ने एस आई आर के सवाल पर कहा, यह प्रक्रिया बहुत जटिल है, देश और राज्य की जनता अपना काम छोड़ कर कागज खोजने में लग गयी है.
आप खुद देखिये एसआईआर के नाम पर बिहार को लोकतंत्र की हत्या का एक प्रयोगशाला बनाया गया और अब 12 राज्यों में वही दोहराया जा रहा है। बिहार के एसआईआर से चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। चुनाव आयोग ने 2003 में जो एसआईआर किए थे उसके दिशानिर्देश सर्वाजनिक करे और उन्हीं दिशानिर्देश पर चले। वरना चुनाव आयोग पर बहुत बड़ा धब्बा लग चुका है।
मतदाता सूची में नाम जोड़ना या काटना एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन पिछले दिनों चुनाव आयोग ने एसआईआर को लेकर जो मंशा रखी, उसे निष्पक्ष नहीं कहा जा सकता।
इस लिए कांग्रेस आलाकमान के दिशा निर्देशानुसार आगामी 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में एस आई आर के विरुद्ध झारखण्ड कांग्रेस ओबीसी विभाग भी आवाज बुलंद करेगा
