Ranchi:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की तथा झारखंड की जनता से संबंधित समस्याओं को रखा। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश शामिल हुए।
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री मंत्री ललन सिंह से मुलाकात के दौरान झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका सिंह पांडे भी उपस्थित रहीं। दोनों केंद्रीय मंत्री गण से मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की लापरवाही,अक्षमता और वित्तीय कुप्रबंधन के कारण राज्य की जनता प्रताड़ित हो रही है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि बकाया होने के पीछे राज्य सरकार द्वारा उचित समय पर केंद्र को सूचित नहीं करना है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर पंचायती राज विभाग में केंद्र सरकार ने वर्ष 24-25 की प्रथम किस्त की राशि झारखंड को भेज दिया है लेकिन राज्य सरकार उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं भेजी है। राज्य सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन का परिणाम है कि हेमंत सरकार राज्यांश को नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो मार्च 26 में केंद्र की राशि स्वतः वापस हो जाएगी।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने की अभ्यस्त हो गई है । हेमंत सरकार को राज्य के विकास से कुछ भी लेना देना नहीं है।


