Dhanbad: धनबाद जिला कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता पप्पू कुमार तिवारी ने यंग इंडियन मामले में कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे ईडी की कर्रवाई पर माननीय अदालत के द्वारा आये फैसले पर कहा कि यह निश्चित रूप से सत्य की जीत हुई हैँ साथ-साथ अदालत के फैसला से मोदी सरकार की बदलियत और गैरकानूनी से की गई कार्रवाई पूरी तरह से बेनकाब हो गई है।
माननीय अदालत ने यंग इंडियन मामले में कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावना से ग्रसित पाया है।अदालत ने फैसला दिया है की ED का मामला क्षेत्राधिकार से बाहर है,उसके पास कोई FIR नहीं है जिसके बिना कोई मामला ही नहीं बनता। मोदी सरकार द्वारा पिछले एक दशक से मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ लगातार राजनीतिक प्रतिशोध और बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई आज पूरे देश के सामने बिनकाब हो गई।
मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं,अपराध की कोई आए नहीं और संपत्ति का कोई हस्तांतरण नहीं, यह सभी निराधार आरोप जो निम्न स्तरीय राजनीति द्वेष की भावना और सम्मान पर हमला करने की भावना से प्रेरित है,आज मोदी सरकार के सभी साजिश और षड्यंत्र धराशाही हो गए। देश की जनता मोदी सरकार के इस तरह के निम्नस्तरीय कृत्य को देखकर उनके चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है।
आगे पप्पू कुमार तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्य के लिए और हर भारतीय के हक और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है,हमें कोई भी डरा नहीं सकता क्योंकि कांग्रेस पार्टी सदैव सत्य के लिए लड़ते रही है और आगे भी लड़ते रहेगी।
