रांची: प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माइल अहमद ने झारखंड प्रदेश पासवा अध्यक्ष सहित पूरी प्रदेश कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है एवं नए संगठन के स्वरूप में आने तक पासवा के प्रदेश सचिव तौफिक अंसारी प्रभाव में रहेंगे।

निजी विद्यालयों का सबसे बड़ा संगठन पासवा में पूरी तरह से पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 3 वर्षों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद संगठन को भंग कर दिया है.वहीं आज पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले को लेकर झारखंड पासवा के

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और कहा, कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई थी उसमें खरा उतरने का प्रयास किया हूं। संगठन में समय-समय पर बदलाव जरूरी होता है।आलोक दूबे ने कहा नई कार्यकारिणी,प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष के गठन हेतु हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष को कुछ नाम प्रस्तावित भी किया है।मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड को एक मजबूत एवं सशक्त टीम देंगे, ताकि पासवा जो आज झारखंड में एक पहचान बन चुकी है वह और तीव्र गति से आगे बढ़़े ।

वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने संगठन से जुड़ने वाले साथियों से भी आग्रह किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद को अपना बायोडाटा जितनी जल्दी हो उपलब्ध करा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!