नई दिल्ली : 28 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपना 138 वर्ष पूरे करने जा रही है. वहीं इसे लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि, कांग्रेस पार्टी,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में 28 दिसंबर को 139 वें वर्ष में कदम रखने जा रही है.ऐसे में कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस को सबसे उपयुक्त तरीके से मनाने का फैसला किया है. इसके मद्देनजर कांग्रेस, नागपुर में एक विशाल राष्ट्रीय स्तर की रैली है तैयार हम आयोजित कर रही है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.


वहीं इस पत्र के जरिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश के सभी राज्यों के कांग्रेस कमेटियों से अनुरोध किया है कि वे प्रदेश, जिला, ब्लाक और मतदान केदो पर सुबह 9 बजे तक पार्टी का झंडा फहराने के कार्यक्रम का आयोजन करें और कार्यकर्ताओं एवं लोगों को संबोधित करें. कांग्रेस पार्टी इस अवसर का उपयोग कांग्रेस के विचारधारा को बढ़ावा देने, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में भारतीय कांग्रेस की भूमिका का प्रचार करने के लिए करें.

वहीं इसे लेकर झारखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव , डॉ राजेश गुप्ता और अन्य कई कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र पर झंडा फहराने का निर्णय किया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने इस पत्र को लेकर कहा कि अखिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हम अपने मतदान केंद्र डोरंडा 56 सेट में अन्य कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुबह 8:30 बजे पार्टी का झंडा फहराएंगे

वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर नाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता ने पार्टी के आदेश को लेकर कहा,हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो भी निर्देश दिए हैं उसका पालन करते हुए, हम सभी कांग्रेस के 139 में वर्ष में कदम रखने पर हर्षो उल्लास के साथ पार्टी का झंडा फहरा, आम जनों तक पार्टी के कार्यों को बताने का कार्य करेंगे,कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने ,राष्ट्र निर्माण में और देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!