रांची : कांग्रेस के खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने अपने विधायक निधि से नामकुम प्रखण्ड के गड़के में मंडा खूंटा में सिढ़ी का निर्माण और जारये मारेडीह में चबूतरा से टंगरा तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। वहीं इस मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा पीसीसी पथ निर्माण होने से ग्रामीणों को आने जाने में होने वाली परेशानियों में कमी आएगी। कहा जाता है अगर किसी गांव का विकास करनी हो तो सबसे पहले सड़क का निर्माण हो ताकि अन्य चीज सुगमता से वहां तक पहुंचा जा सके अगर सड़क ही सही नहीं होगी तो परेशानियां बढ़ती रहेगी विकसित गांव का सबसे बड़ी पहचान है वहां की सड़क अच्छी हो हमारा प्रयास रहेगा कि इस गांव में ग्रामीणों के लिए सभी सरकारी योजनाएं पहुंचे और उन सभी योजनाओं का गांव के लोग लाभ उठाएं

वही इस मौके पर रामपुर मुखिया सरस्वती देवी, सिदरौल मुखिया लक्ष्मी कुमारी, ग्राम प्रधान सुनील लकड़ा, महादेव मुण्डा, विजय मुण्डा, मदन टोप्पो, प्रदीप लकड़ा, लेगो कच्छप, ग्राम पहान अजय लकड़ा, शांति लकड़ा, पुष्पा देवी, जयराम तिर्की, सोनूराम मुण्डा, खुदिया कच्छप, सिदरौल मुखिया लक्ष्मी कुमारी, ग्राम प्रधान सुनील लकड़ा, ग्राम प्रधान संदीप सांडिल, मदन टोप्पो, प्रदीप लकड़ा, लेगो कच्छप, ग्राम पहान अजय लकड़ा, शांति लकड़ा, पुष्पा देवी, जयराम तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!