Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि,जो लोग खुद सत्ता में रहते हुए वर्षों तक स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद कर चुके हैं, वे आज नाटक कर रहे हैं। एम्बुलेंस कर्मियों की समस्याओं पर सरकार पहले भी गंभीर रही है और समाधान के लिए संवाद का मार्ग खुला है। लेकिन भाजपा को समाधान से नहीं, सिर्फ़ सियासत से मतलब है।”

झारखंड कांग्रेस महासचिव ने कहा,बाबूलाल मरांडी को हक है सवाल पूछने का, लेकिन सवाल वही अच्छा होता है जो नीयत से उठाया जाए, न कि राजनीतिक अवसरवादिता से। वे यह क्यों नहीं बताते कि उनकी सरकारों ने एम्बुलेंस कर्मियों की स्थिति सुधारने के लिए क्या किया.आलोक दुबे ने कहा “पता नहीं बीजेपी में ऊपर से लेकर नीचे तक के नेताओं को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से किस बात की एलर्जी है या क्या दुश्मनी है या फिर किस बात का डर है. स्वास्थ्य मंत्री पर व्यक्तिगत हमला करना भाजपा की पुरानी चाल है,लेकिन जब केंद्र की भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के लिए फंड रोकना शुरू किया, तब बाबूलाल मरांडी चुप क्यों थे.

उन्होंने यह भी कहा,राज्य सरकार त्रिपक्षीय समझौते के क्रियान्वयन पर काम कर रही है। अगर कोई अड़चन है, तो उसका समाधान भी निकलेगा। लेकिन भाजपा चाहती है कि कोई समस्या सुलझे नहीं, ताकि उसे मुद्दा बनाकर वह भ्रम फैला सके। सरकार को घेरने का अधिकार विपक्ष को है, लेकिन झूठ बोलकर और भड़काकर नहीं। बाबूलाल जी, अगरआप वाकई संवेदनशील हैं तो दिल्ली जाकर अपनी केंद्र सरकार से पूछिए कि स्वास्थ्य बजट में झारखंड की हिस्सेदारी इतनी कम क्यों है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!