Ranchi: दो चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो जाएगी. हालांकि भाजपा झामुमो, राजद और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. वहीं झारखंड टीएमसी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
वहीं 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा झारखंड टीएमसी सचिव के सोरेन परिवार से नजदीकी और गठबंधन धर्म कैसे पूरा होगा जब आप पहले ही सीटों की घोषणा कर रहे हैं कि सवाल पर झारखंड टीएमसी सचिव दयानंद सिंह ने मुखरता से जवाब देते हुए कहा, दोस्ती अपनी जगह है गठबंधन धर्म अपनी जगह, सीटों की घोषणा हम इसलिए कर दिए हैं कि हम भी चाहते हैं हेमंत सोरेन हमें भी इंडिया गठबंधन का पार्ट होने के नाते विधानसभा सीट दें.
वहीं झारखंड टीएमसी सचिव ने सोरेन परिवार के साथ अपने संबंध को लेकर कहा कि जब हेमंत सोरेन जेल में थे तब हमने लाख कोशिश की उनसे मुलाकात करने की लेकिन हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया. उनका हाल-चाल हमेशा किसी न किसी माध्यम से लेते रहे हैं हम, इतना ही नहीं उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन का नाम लेते हुए कहा गुरुजी भी हमें बहुत मानते हैं.
वहीं उनकी यह मित्रता टीएमसी को कितना सीट दिल पाएगी के सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर कहा, गठबंधन अपनी जगह है और हमारा संबंध अपनी जगह, गठबंधन धर्म राजनीति से प्रेरित है और हमारा संबंध आपसी प्रेम से, दोनों के फैसले अलग-अलग मंचों पर लिए जाते हैं इसलिए हम लोग अपनी मांग रखेंगे की कम से कम 6 से 7 सिट हमें भी इंडिया गठबंधन में मिले