Ranchi : पहली बार रांची प्रेस क्लब द्वारा मीडिया कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन रांची के रैकेट्स, JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में किया गया। इस टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को 10:00 बजे से हुआ, जो की दोपहर 3:00 तक चला। प्रतियोगिता में कुल 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम सत्र के दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और स्वामी देवेंद्र प्रकाश शामिल हुए। वहीं मुख्य अतिथियों के बीच भी एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन हुआ। जिसमें स्वामी देवेंद्र प्रकाश विजेता बने।
सिंगल्स और डबल्स प्रतियोगिता का हो रहा है आयोजन
रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता सिंगल्स और डबल्स कैटेगरी में आयोजित की जा रही है। प्रथम दिन सिंगल्स के सेमीफाइनल समेत तमाम मैच का समापन हुआ। सिंगल्स प्रतियोगिता का फाइनल मैच और डबल्स के अन्य मैच रविवार को खेला जाएगा। डबल्स कैटेगरी के सभी मैच रविवार को 11:00 से शुरू होगा जो 3:00 बजे तक चलेगा। डबल्स के सभी मैच के परिणाम आने के बाद सिंगल्स और डबल्स का फाइनल प्रतियोगिताएं अंतिम चरण में आयोजित होगी। शनिवार को प्रथम सत्र के अंतिम में डबल्स का लॉटरी कराकर टीम का गठन भी कर दिया गया है।
प्रथम सत्र के सिंगल्स मैच का हाइलाइट्स
शनिवार को प्रथम सत्र में कुल सिंगल्स प्रतियोगिताओं में 33 मैच खेले गए, जिनमे दो सेमीफइनल के भी मैच खेले गए. सिंगल्स का फाइनल मुकाबला आदिल हसन और अभिषेक सिन्हा के बीच कल खेला जाएगा. सेमी फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा
रांची प्रेस क्लब बैडमिंटन प्रतियोगिता में पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. फ्रेंडली वातावरण में तमाम मैच खेले गए. मौके पर वरीय पत्रकारों के आलावे आयोजन समिति के तमाम लोग मौजूद रहें।